Rakshabandhan
रक्षाबंधन (Rakshabandhan) हिंदू धर्म में आता है। इस साल में रक्षाबंधन का तहेवार (Festival) 22 अगस्त 2021 रविवार के दिन है। रक्षाबंधन के दिन सभी घरों में तहेवार का महोल होता इस लिए सभी लोग इंतजार (wait) करते और बढ़े ही धूम धाम से मनाते है। Rakshabandhan के दिन सुबह (morning) में जल्द उठ जाते है। रक्षाबंधन के दिन सभी भाइयों को Rakshabandhan का पल की इंतजार होता है।
रक्षाबंधन के दिन सभी बहन आपने भाई के हाथ में रखी बांधती है। सभी बहन अपने भाई को राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाती है। जब दुनिया दो खान अच्छा लगता है मां हाथ का खाना और बहन की Rakshabandhan के दिन की मिठाई। इस राखी को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र राखी कही जाती है।
Rakshabandhan Festival
इस राखी को सभी लड़ाई लड़ने की शक्ति देती है।जिस भाई की बहन नही होती वे सभी भाई अपनी बहन को याद करते है और राखी अपनी बहन से बांधने ने इच्छा होती है। Rakshabandhan के दिन सभी भाई आपने बहन बहोत सारा प्यार देते है।भाई अपनी बहन को सुखी रखने के लिए सभी दुःख के आगे घर की छत की तरह सभी परेशानी से बचाता है। जिस तरह जवानों आपनी देश को सुरक्षित रखने लिए अपनी जान देते इस तरह अपनी बहन का सुरक्षित रखने के लिए ध्यान देते है। रक्षाबंधन के दिन सभी लोग अपने काम से छूटी लेकर बहोत अच्छे से मनाते है।