How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar

Online Registration in Ehteraz Qatar Government Portal

कतार जानेवाले यात्रीयों को क़तार जाने से पेहले कतार गर्वमेंट का Ehteraz Website पे जाके ओनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है ।

कतार गर्वमेंट Ehteraz Website की लिंक : https://ehteraz.gov.qa/PER/loginPage?language=en

कतार गर्वमेंट Ehteraz Website पे Login और उसकी प्रोसेस कैसे करना है उसकी Details आपको दी गई है l Articleमे आपको पूरी Details के साथ समझाया है l Article को अच्छी तरह से पढ़ के step by step आप को प्रोसेस करना है l

Registration Process

registion 1 How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
Login Page

सबसे पहले आप को New user registration पे क्ल क करना। क्ल क करने के बाि आप को नीचे दिये गये
इमेज जैसा दिखाई देगा।

registation page How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
Registration Page

उपर दिये गये इमेज में Nationality मे India ल खना है। बाि मे आपको Email ID ल खना है। उसके बाि
आपको पासवर्ड ल खना है। फिर वोही पासवर्ड दूसरी बार confirm password मे ल खना है। उसके बाद आप
को जो captcha दिखाई वह captcha लिखना है। उसके बाद आपको Signup पे क्ल क करना है।

उसके बाि आप को Email वेररफिके शन के ल ये ehteraz@moi.gov.qa की ओर से, आप के Email ID पे
एक मेई आयेगा। वह मेई को ओपन करके उस मे Blue Color का लिंक है उस पे क्ल क करना है। उसके
बाि आप का account activated हो जायेगा। और उसके बाि ही आप को login करना है।

अब आप को Travel entry into Qatar Portal मे आप का Email ID और Password enter करके
login होना है। जैसे ही login होगे तो नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा ।

applicaton form How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
New Application

अब आप को New Application पे क्ल क करना है। New Application पे क्ल क करने के बाद आप को
नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा ।

process page 1 How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
New Application Page 1
  • आप का First Stage, Travel Information होगा। जो उपर दिखाया गया इमेज की तरह होगा, उसे fill up
  • करना है।
  • Arrival Border मे आप को By Air Select करना है।
  • Country of Departure मे INDIA Select करना है।
  • Arrival Date मे क्जस दिन आप कतार Airport पे पहुुँचते हो उस Date को Enter करना है।
  • Passenger Count मे आप 1 व्यक्लत हो तो 1 लस Select करना है।
  • उसके बाि जो Captcha दिया है वह ल खना है।
  • उसके बाि Save & Continue पे क्ल क करना है।
  • जैसे ही आप Save & Continue पे क्ल क करते हो तो नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा
application process 2 How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
New Application Page 1

अभी आप Second Stage, Passenger Information पे आयेगें।

Second Stage, Passenger Information पे आप को Visitor Type? मे Visitor Select करना है।

  • उपर दिये गयेSecoun Stage, Passenger Information को fill up करना है।
  • Nationality मे INDIA ल खना है।
  • Visa Number मे आप को आपका वीजा निंबर ल खना है।
  • Date of Birth मे आप की Birth Details लिखना है।
  • Full Name in Arabic इस मे आप को कुछ भी नही लिखना है।
  • Full Name in English इस मे आप को अपना परूा नाम ल खाना है, जो वीजा मे है उस तरह।
  • Passport Type मे आप को Normal Passport Select करना है।
  • Passport Number मे आप का पासपोटड निंबर लिखना है।
  • Gender मे आप को Male या Female Select करना है।
  • Vaccinated? मे आप ने vaccine नहीिं ल या है, तो No Select कीजिये। अगर आप ने vaccine लिया है,
  • तो Yes पे Click कीजिये।
  • Vaccine Type मे आप ने जो vaccine लिया है वह vaccine name select करना है।
  • Last Dose Date मे आप ने जो First Dose लिया है, तो उनकी Date लिखिए। अगर आप ने Second
  • Dose लिया है तो उनकी Date लिखिए।
  • Number of Dose मे जो अपने First Dose लिया है तो 1 select या Second Dose लिया है
  • तो 2 select कीजिये।
  • Infected By Covid-19 मे अगर आप Covid-19 से सिंक्रलमत हो तो Yes पे Select कीजिये और अगर
  • आप Covid-19 से सिंक्रलमत नही हो तो No पे Select कीजिये।
  • उसके बाद आप को जो Captcha दिया है वह लिखना है।
  • उसके बाद आप को Save पे क्लक करना है।
  • Document upload करने के लिए अब आप को Attachment के पास ADD है उस पे क्लक करना है। ADD
  • पे क्लक करने के बाद वह नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा।
attachment page How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
Attachment Page

अब आप कों Browse पे क्लक करना हैऔर जहा पे आपने file रखी है वह Select करके upload
करना है।
Type मे जो आपने जिस तरह की फाइल upload की है उस तरह का नाम Select करना है।
आप को नीचे दिये Total 4 Document upload करने है। उसके अलावा और कोई Document upload
करने की जरूरत नही है।

  1. पासपोटड की PDF File (Scan Copy)
  2. होटे बफुकिंग वाउचर की PDF File (Scan Copy)
  3. Vaccination Certificate की PDF File (Scan Copy)
  4. RT-PCR का ररपोटड फक PDF File (Scan Copy)

ये 4 Document upload करने के बाद Continue पे क्लक करना है। उसके बादआप Third Stage,
Undertaking पे आओगे। जो नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा

submit application How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
Submit Application page

इस मे आप को छोटा सा स्लवेर बॉलस दिखाई देगा उस पे क्ल क करना है। उसके बाद Submit for
Approval पे क्लक करना है। याद रखिये आप को सभी डॉक्युमेंटupload हो जाये उसके बाद ही
Submit for Approval पे क्लक करना है। उससे पहले Submit for Approval नही करना है।

जैसे ही आप Submit for Approval करोगे तो आप को नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा

application number How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
Application Info Page

अब आप की Application Under Process मे है। अब logout हो जाना है। आप को आप की Application का Status जानना है। तो वापस ये Link https://ehteraz.gov.qa/PER/loginPage?language=en पे जाके Login होना है।
जैसे ही आप login होंगे तो आप को New Application और My Application दिखाई देगा। उस मे आप को My Application पर क्लक करना है। उसके बाद आप को Search पे क्लक करना है। आप का Application Under Process मे दिखाई देगा अगर आप का Application Approved हो गया होगा तो वह नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा

application approved How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
Application Approved page

जब आप का Application, Approved हो जाता है तो Approved पे क्लक करना है। Approved पे क्लक
करने के बाद आप को नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा

A and C process How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar

जो उपर Home Address\Hotel Address दिख रहा है उस मे आप को होटे Booking वाउचर मे जो
Address दिया EX. “ Mekaines Area Along Salwaroad, Qatar ” ये copy करके इस मे Enter करना है।
उसके बाि Accept Quarantine Terms पे क्लक करना है।

Accept Quarantine Terms पे क्लक करने के आप को नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा

status approved How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
Status Approved Page

अब आप को Print पे क्लक करना है। जैसे ही आप Print पे क्लक करोगे, आप को नीचे दिये गये इमेज
की तरह दिखाई देगा जो PDF file मे होगा। उसको download करके उसकी Print निकलना है।

print copy How To Register Ehteraz In Hindi Before Traveling To Qatar
Print Copy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top