Amazing Facts In Hindi
आपने कभी ऐसे Amazing Facts नहीं पढ़े होंगे। ऐसे Amazing Facts और Psychology Facts पढ़ने के बाद दातो तले ऊगली चवा बैठोगे। ऐसे Amazing Facts पढ़िए और जो आपको facts पढ़ने मजा आया होतो जरूर Facebook, WhatsApp, twitter और अपने दोस्तों, परिवार के साथ जरूर शेयर कीजिए. धन्यवाद।
20 Amazing Facts In Hindi
यह Amazing Facts पढ़ कर आप आश्चर्यचकित जाएंगे, पीले दांत ज्यादा अच्छे होते हैं। क्योकि दांतो का असली रंग हल्का पीला ही है। दांतो को White करने की कोशिश कभी न करे.
दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था और वह माउस लकड़ी का था
औसतन एक मोबाइल फोन को चार्ज करने का खर्च 1 साल में 8 से 28 रूपए का खर्च आता है।
स्कूल की बसों का पीला रंग इसलिए होता है क्योंकि मनुष्य की आंखो को किसी और रंग की तुलना में पीला रंग सबसे जल्दी दिखता है और यह अंधेरे व कोहरे में भी आसानी से दिख जाता है. जिससे दुर्घटना आदि में बचाव रहता है।
भारत में स्तिथ ऑरोविल एक ऐसा शहर है जहाँ ना पैसा चलता है और न किसी की सरकार चलती है, यहाँ हर धर्म के लोग मिलजुलकर एक साथ रहते है और सबको बराबर आजादी मिलती है, इस शहर में लगभग 50 अलग-अलग देशो के लोग रहते है और वर्तमान में यहाँ की आबादी करीब 3000 लोगों से ज्यादा है।
यह Amazing Facts पढ़ कर आप आश्चर्यचकित जाएंगे, यदि आपकी जेब में 10$ हैं और आप पर कोई कर्ज नही हैं तो आप 8 करोड़ अमेरिकियों से अमीर हैं.
यह Amazing Facts आपने कभी पढ़ाही नहीं होगा, यदि कोई व्यक्ति अपने अधिकार में सिक्के को पिघलाता है या नष्ट करता है तो Indian Coins Act, 2011 के आधीन अधिकतम 7 साल की कैद हो सकती है।
किताबों की सबसे पुरानी दुकान “Portugal” में है।
यह Amazing Facts आपने कभी पढ़ाही नहीं होगा, कुत्ते को कही दूर आप ले जाके छोड़ देते हो फिर भी वह अपनी जगह वापस आजाता है। कयोकि कुत्ता पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्रों को समझ सकते हैं। कुत्ते अल्ट्रा वायलेट प्रकाश देख सकते है।
दुनिया की सबसे कम उम्र की दादी, 17 साल की उम्र में बनी थी.
Susan Diane Wojcik नामक महिला है जिसने 1998 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन को गूगल बनाने के लिए गैराज किराए पर दिया था। यह बाद में यूट्यूब की CEO बनी।
हमारे घर में या आसपास में जो मक्खियां होती हैं उस पर अगर हम किसी चीज से हमला करते हे तो वह हमले से पहले ही उड़ जाती हे क्योकि मक्खियां को अपने पर आनेवाले जोखिम की जानकारी 100 मिलीसेकंड में पता चल जाती है।
पोलियो का इलाज ढूंढने वाले Dr. Jonas Salk ने दवा का पेटेंट नहीं कराया था। इससे आम जनता के लिए दवा को और भी सस्ता बना दिया। एक अनुमान के मुताबिक उन्होंने इससे लगभग 7 बिलियन डॉलर खो दिए, दिल से सलाम Dr. Jonas Salk हैं।
सफेद और पीले रंग की कारों की एक्सीडेंट दुर्घटना होने की संभावना कम होती है। काले रंग की कार के सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होने की संभावना होती है।
यहAmazing Facts पढ़ कर आश्चर्यचकित होंगे, नाश्ते के समय Chocolate का एक छोटा टुकड़ा खाने से दिनभर आपका मूड अच्छा बना रहता है।
रामायण सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि थाइलैंड में भी पढ़ी जाती है। थाइलैंड में पढ़ी जाने वाली रामायण का नाम ‘रामाकिन’ है।
यह Amazing Facts पढ़ कर आपके पेरो निचे जमीन निकल जाएगी, अल्बर्ट आइंस्टीन की आंखे आज भी न्यूयॉर्क सिटी में सेफ बॉक्स में रखी हुई है।
खाने को मुँह से पेट तक पहुंचने में केवल 7 सेकंड लगते है।
यह Amazing Facts पढ़ कर आपके पेरो निचे जमीन निकल जाएगी, प्याज को काट कर बल्ब या ट्यूब लाईट के साथ बाँधने से मच्छर व छिपकली नही आते।
Psychology Facts In Hindi
कड़वा हैं लेकिन सच है इंसान सबसे ज्यादा जलील अपने पसंद के लोगों से ही होता है!
यदि कोई अब आपसे ज्यादा दुखी या परेशान नहीं होता, तो आप गारंटी ले सकते हो की उसे अब आपकी कोई परवाह नहीं है।
सायकोलॉजी कहता है कि आमतौरपर लोग सच सुनने से इसलिए कतराते हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनका भ्रम टूटे और यही आदत उनके दुखों का कारण बनतीं है।
खुद को पहले अधिक मज़बूत बनाएं, सब ठीक हो जाएगा. अगर फिर भी कुछ ठीक नहीं हो रहा है, तो समझ जाएं ये अंत नहीं है।
लोगों की मानसिकता ही कुछ ऐसी है कि मुफ्त की चीज़ों को लोग ज्यादा तवज्जो नहीं देते, इसलिए किसी का कोई भी काम फ्री में करने के बजाए कुछ कीमत वसूलों।
Psychology कहता है कि कम बोलने वाले और सिर्फ़ मुद्दे की बात बोलने वाले लोग अपने राज़ छुपाने में माहिर होते हैं।
लोगों की मानसिकता ही आजकल कुछ ऐसी हो गई है कि लड़कीयो को अपने भाई के साथ फोटो डालने पर भी #Brother लगाना पड़ता है।
Psychology का कहना है कि मनुष्य के भीतर असंतुष्टि (Dissatisfaction) की प्रक्रिया बहुत पहले ही शुरू हो जाती है। अगर आपको लगता है असंतुष्टि वयस्कों (Adults) में ही होती है तो आप गलत है क्योंकि यह प्रकिया खिलौनों और स्कूल में सक्सेस के साथ ही बच्चों में भी धीरे धीरे पनपने लगती है।
Psychology के अनुसार यदि आप कोई बात छिपाना चाहते हो तो किसी एक इंसान को भी मत बताना क्योंकि, जब आप खुद उसे अपने तक नही रख सके तो किसी दूसरे से कैसे उम्मीद कर सकते हो.
Psychology कहता है कि अगर कोई इंसान अपने दोनों हाथों को रगड़ता है, तो इसका मतलब वो किसी चीज़ को लेकर पॉजिटिव सोच रहा है या कोई योजना बना रहा है।
यह Amazing Facts पढ़ कर आप आश्चर्यचकित जाएंगे, किसी भी व्यक्ति को हर बार किसी भी समस्या में सिर्फ समझाने वाले की ही जरूरत नहीं होती कई बार उन्हें समझने वाले की भी जरूरत पड़ती है
जिन लोगों को अपनी मातृ भाषा के अलावा कोई अन्य भाषा भी आती है वे लोग ज्यादा बेहतर तरीके से निर्णय ले पाने में सक्षम रहते हैं। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार मातृ भाषा में सोचते हुए हम केवल भावुक होकर ही निर्णय ले पाते हैं, इसलिए बेहतर और व्यवहारिक निर्णय लेने के लिए आपको विदेशी भाषा की समझ जरूरी है।
चार रिस्तेदार एक दिशा में तब ही चलते है, जब पांचवा कंधे पर हो… पूरी जिंदगी हम इसी सोच में गुजार देते है की चार लोग क्या कहेंगे और अंत में चार लोग बस यही कहते है कि राम नाम सत्य है।
Psychology कहता है कि यदि आप दूसरों को दुखी देखकर खुश होते है तो आप नकारात्मक सोच के शिकार है और कहि न कहीं आपका IQ level भी कमज़ोर है। भगवान आपको सद्बुद्धि दे!
Psychology सच्चाई अगर आपके मन में किसी बीमारी का थोड़ा सा भी डर है तो आपका दिमाग आपके शरीर में उस बीमारी के लक्षण उत्पन्न कर देगा। क्योंकि हमारा दिमाग इतना शक्तिशाली है कि वह किसी बीमारी का इलाज भी कर सकता है और बीमारी पैदा भी कर सकता है।
Love Psychology Facts In Hindi
एक रिसर्च के मुताबिक़ उन लड़कों का रिलेशनशिप ज्यादा चलता है जो लड़के अपने साथी से ऊंचाई में बड़े होते हैं और उन लड़कों का रिलेशनशिप थोड़ा कमजोर रहता है जिनकी ऊंचाई बराबर या थोड़ी छोटी होती है।
जिन लड़कियों का अपने पिता के साथ उच्च विश्वास (believe) होता है, वे अपने प्रेमी के साथ भी उच्च विश्वास (believe) रखती हैं।
Psychology के अनुसार जिन महिलाओं के पास दोस्तों का व्यापक नेटवर्क होता है, उनकी तुलना में बिना दोस्त वाली महिलाओं की मृत्यु की संभावना 66% तक अधिक होती है।
Psychology में बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जहाँ पर एक आकर्षक स्त्री / पुरुष अपने से कम आकर्षक पुरुष / स्त्री को जीवनसाथी बनाना पसंद करते हैं. इसके पीछे उनकी अपना प्रभुत्व कायम रखने की इच्छा छुपी होती है. कम आकर्षक पार्टनर अपने सुन्दर पार्टनर के नखरे भी उठाते हैं।
Psychology स्त्रोतों से पता चलता है कि लंबी दूरी के रिश्ते (long distance relationship) में couples एक दूसरे के लिए अधिक प्रशंसा और यौन आकर्षण रखते हैं, क्योंकि जब हमें किसी के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है, तो यह अधिक आकर्षण पैदा करता है।
Psychology की माने तो दुनिया में ऐसा कोई पुरुष नहीं जो एक ही महिला से आकर्षित होता हो किसी दुसरी महिला को देखकर उसका मन डोल ही जाता है।
Psychology कहती है कि प्यार में Jealously तुम्हारे दिमाग का एक रास्ता है जो यह show करता है कि आप किसी की कितनी care करते हैं।
यह Amazing Facts पढ़ कर आप आश्चर्यचकित जाएंगे, यदि आप प्यार मे खुश रहना चाहते हैं तो उससे प्यार करो जो आपके पागलपन को enjoy करता हो, न कि उससे जो आपको normal रहने के लिए मजबूर करता हो।
ह्यूमन Psychology के अनुसार जीवन मे समझदार (mature) होने के बाद हम किसी से कितनी भी बार प्यार क्यों ना कर ले, लेकिन पहला प्यार हमेशा याद में रहता है फिर चाहे वो अच्छी याद हो या बुरी।
हम जिस इंसान से प्यार करते हैं, उससे ज्यादा समय तक गुस्सा नहीं रह सकते। अगर वह गुस्सा 3 दिन से आगे बढ़ जाए तो समझ जाना चाहिए कि उस इंसान को आपसे सच्चा प्यार ही नहीं था।
जब दो इन्सान बहुत समय से सा रहने लगते है तो इस दौरान उन दोनों के दिमागी रिलेशनशिप मजबूत हो जाते है और कभी कभी वो एक ही समय में समान शब्द का उच्चारण कर देते है।
हमे बचपन से सिखाया जाता है की हम जैसा दुसरो के साथ Behave करेंगे वैसा ही वो अपने साथ Behave करेंगे लेकिन ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार ऐसा Possible नहीं हैं क्योंकि हर किसी का व्यक्तित्व समान नही होता है।