भारतीय सेना ने केरल के वायनाड में मात्र 36 घंटे में 190 फीट ऊंचा बेली ब्रिज बना डाला।

190-foot Bailey bridge

खराब मौसम और बढ़ते जल स्तर के बावजूद, मद्रास इंजीनियर ग्रुप (मद्रास सैपर्स) ने केरल के वायनाड में चूरलमाला से मुनादक्कई तक 190 फुट लंबा बेली ब्रिज पूरा किया। 36 घंटे में बना यह पुल बचाव अभियानों के दौरान भारतीय सेना की अदम्य भावना और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पुल की क्षमता 24 टन है और यह क्षेत्र में चल रहे राहत प्रयासों में मदद करेगा।

Treading

More Posts